भव्य आतिशबाजी के साथ धार के किला मैदान पर होगा रावण दहन।सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति , नौगांव द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी रंगारंग आतिशबाजी के साथ रावण का दहन होगा, किला मैदान पर आयोजित इस समारोह में 51 फीट ऊंचा चारो तरफ घूमता हुआ रावण आकर्षण का मुख्य केंद्र रहता है । साथ ही लगभग 30 से 35 हजार जनसमूह की उपस्थिति इस आयोजन की सफलता का प्रमाण है।