चकिया भीषमपुरपहाड़ी पर मिले भगवान तथागत बुद्ध संबंधित प्रतीक चिन्हो व अन्य पुरातत्व संबंधित खोज को लेकर आज शनिवार सुबह 12 बजे बौद्ध अनुनाइयों ने चकिया विधायक कैलाश खरवार व भाजपा नेता प्रदीप मौर्या को ज्ञापन सौपा इस दौरान उन्होंने ने पहाड़ी पर मिले पुरातत्वों को संरक्षित करने की मांग के साथ ही उक्त जगह को विकसित करने की भी मांग की गई।