भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे 18 पर शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे कर्क रेखा के आगे नहर की पुलिया के पास दो कारों में जोरदार भिड़ंत हो गई। जानकारी के अनुसार, i20 कार से गर्भवती महिला को विदिशा अस्पताल भर्ती कराने ले जाया जा रहा था। इसी दौरान सफेद रंग की तेज रफ्तार कार जो विदिशा से भोपाल की ओर जा रही थी ने अचानक सामने से आकर i20 कार में टक्कर मार दी।