मध्य प्रदेश में हालातो से लड़ते लोगों की कई कहानियां है और आये दिन तश्वीरें सामने आती है, प्रदेश में विकास के दावे किए जा रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत उलट है यहां लोग जमीन पर महज सड़क के लिये तरस रहे हैं। दमोह जिले से कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जिसमे हालातों से लड़ते हुए लोग कह रहे हैं कि बच्चो को पढ़ाना लिखाना है तो जोखिम तो उठाना पड़ेगा।