ग्राम पंचायत टाकाबर्रा में शनिवार को शाम करीब चार बजे तीन ग्रामों की महिलाओं और ग्रामीणों ने नशा मुक्ति समिति के बैनर तले एकजुट होकर शराबबंदी को लेकर रैली निकाली। रैली में शामिल महिलाओं ने शराब के खिलाफ नारे लगाए और गांव में शराब की बिक्री और सेवन को पूरी तरह प्रतिबंधित करने की मांग की। रैली में बड़ी संख्या में शामिल हुईं महिलाओं ने सरकार को चेतावनी दी है।