पानीपत के खंड बापौली की अनाज मंडी गेट के पास रविवार को एक मासूम बच्ची लावारिस हालत में मिली है।बच्ची बोलने व सुनने में असमर्थ है।वह अपने घर का पता बताने में भी असमर्थ है।बच्ची डरी हुई है।राहगीरों द्वारा इस बापौली पुलिस के हवाले किया गया है।बापौली थाना प्रभारी ने आमजन से अपील करते हुए सहयोग की मांग की है।ताकि बच्ची को सुरक्षित उसके मां-बाप के पास भिजवाया सके।