चेलनाबास व खुड्डी मे बारिश होने के कारण खेतों में खड़ी मूंग और मोठ की तैयार फैसले नष्ट होने से किसानों की उम्मीद पर पानी फिर गया है।रही सही कसर गत रोज हुई बारिश ने पूरी कर दी। उनके खेतों में खड़ी तैयार मूंग और मौठ की फैसले गल कर नष्ट होने लगी है। फसलों को देखकर किसान दुखी है।हाल यह है कि ना तो फसलों को कटाई कर सकते हैं और ना ही फसलों की पैदावार ले सकते हैं।