रेवाड़ी SP ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्कता और जागरूकता अपनाकर स्वयं को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखें। डिजिटल लेन-देन और ऑनलाइन सुविधाओं के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर ठगी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। आमजन को फर्जी कॉल, एसएमएस, लिंक, ई-मेल, मोबाइल ऐप्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से ठगों द्वारा लगातार निशाना बनाया जा रहा है।