बाराबंकी में सोमवार शाम करीब 8 बजे पटेल तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक ओवरलोड छोटा लोडर को रोकने पर चालक ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। घटना कोतवाली नगर क्षेत्र में हुई।ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई रामयतन यादव चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने छोटा लोडर (UP 32 XN8238) को रोका। वाहन में करीब 25 मजदूर सवार थे।