समाहरणालय में दो प्रखंड के 29 गाँव के विस्थापितो द्वारा पुर्नवास के लिए धरना प्रदर्शन किया गया।धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो ने विस्थापितो को स्थापित करने की मांग की.धरना की अध्यक्षता कर रहे साकेत ने बताया कि औराई और कटरा प्रखंड के हजारों लोग बागमती के चपेट में आने के कारण विस्थापित होते रिश्ते हैं सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जाती रही है इसका लाभ नही मिला है..इ