गोरखपुर के कैम्पियरगंज वन रेंज में वन विभाग की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। वन क्षेत्राधिकारी समर सिंह के नेतृत्व में टीम ने गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग के दौरान दो युवकों को पांच जिंदा कछुओं के साथ पकड़ा है। आरोपी मोटरसाइकिल पर भाला और जाल लेकर जा रहे थे। कैम्पियरगंज तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर के पास टीम ने उन्हें रोका और तलाशी ली।