रमकंडा प्रखंड के बलिगढ़ पंचायत के तेतरडीह गांव में हाथियों के झुंड ने भारी उत्पात मचाया। हाथियों ने खेतों में लगी धान समेत अन्य फसलों को रौंद डाला, जिससे करीब 18 किसानों की मेहनत चौपट हो गई। प्रभावित किसानों में लखन साव, राजरूप साव, झाबन मांझी, अशोक सिंह समेत कई किसान शामिल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार कई दिनों से हाथियों का झुंड गांव