अरुण कुमार ने तहसील दिवस में शिकायत दर्ज कराई है। किसान का आरोप है कि ग्रामीण बैंक शावा सिनहरी शाखा में उसके केसीसी खाते को बंद करने के लिए 1.80 लाख रुपये जमा कराए गए, लेकिन शाखा प्रबंधक ने न तो कोई रसीद दी और न ही यह बताया कि खाता कितनी राशि में समझौते पर बंद हुआ है। किसान को केवल प्रमाणपत्र थमा दिया गया।