रोहतक के सांपला थाना एरिया में एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया। आरोपियों ने मोबाइल पर एक लिंक भेजा और क्रेडिट कार्ड के रिवट (रिवॉर्ड पॉइंट) प्वाइंट को कैश में कंवर्ट करने का झांसा दिया। जैसे ही लिंक पर क्लिक किया, उसका खाता खाली हो गया। पीड़ित की शिकायत पर सांपला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।