बांधवगढ टाईगर रिजर्व अंतर्गत जैव विविधता प्रशिक्षण केंद्र ताला मे मानव-हाथी द्वंद को कम करने तथा द्वंद के दौरान आवश्यक कार्यवाहियों के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान क्षेत्र संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व,अनुदेशक वन विद्यालय ताला,सहायक संचालक मानपुर,पनपथा,समस्त परिक्षेत्र अधिकारी सहित मैदानी अमला एवं स्वयं सेवी संस्थान के लोग मौजूद रहे।