शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे शामली कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम को शहर के झिंझाना रोड से कैराना की तरफ जाने वाले नहर मार्ग पर सट्टे की खाईबाड़ी की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी करते हुए मोहल्ला पंसारियान निवासी नफीस उर्फ रज्जाक को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 620 रूपए की नकदी, सट्टा पर्चा व पेन बरामद हुआ है।