दमोह GRP प्रभारी महेश कोरी की आज रविवार सुबह 10 बजे वारंट तामील करने जाते वक्त MPB किल्लाई नाका के सामने सिद्धि विनायक बस के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक टक्कर मारने से मौत हो जाने की घटना सामने आई है। घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर व्याप्त है। आज रविवार दोपहर 1 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। सागर GRP प्रभारी H L चौधरी ने बताया।