कन्नौज जिले भर में बुधवार से गणपति गजानन श्री गणेश की स्थापना होने के बाद देर रात भक्तों की भीड़ श्रीगणेश महोत्सव पाण्डालों में देखने को मिली। कहीं आरती के बाद महिला संगीत और भजन कीर्तन होते रहे तो कहीं पर देर रात तक प्रसाद का वितरण होता रहा है। प्रसाद को भी भक्तों ने भगवान गणेश की पसंद को देखते हुए भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया।