डीसी प्रीति ने लगातार बारिश व घग्गर के जलस्तर को देखते हुए मंगलवार को गुहला-चीका क्षेत्र का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। घग्गर नदी जिले में इस समय खतरे के निशान से नीचे बह रही है। सायं 4 बजे घग्घर गेज का लेवल 21.7 फुट है। जिले में स्थिति अभी तक नियंत्रण में है। डीसी ने एहतियातन दौरा कर घग्गर पार के गांवों में स्थिति का जायजा लिया। वे लोगों