हरनावदा शाजी पंचायत में खाल के नजदीक मेला मैदान में लगवाया जा रहा है हाट बाजार, छीपाबड़ौद उपखंड की हरनावदा शाजी ग्राम पंचायत में पंचायत द्वारा खाल के नजदीक मेला मैदान में आमजन के साथ खिलवाड़ करते हुए हाट बाजार लगवाया जा रहा है। आप को बता दे कि साल 2018 में तेज बारिश के बाद खाल में बने एनीकट की पाल टूट गई थी। पाल टूटने से मैला मैदान में बाढ़ के हालात बने थे