दरौली थाना के गौरी गांव के चवर में झरही नदी के किनारे गुरुवार की दोपहर 1 बजे 5 दिनों से लापता एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है। मृतक अधेड़ की पहचान गौरी गांव निवासी वीरेंद्र राम के रूप में हुई हैं। घटना के सबंध में बताया जा रहा है कि मृतक अधेड़ 5 दिन पूर्व लापता हो गए थे।शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने दरौली थाने की पुलिस को दी।