झंडूता उपमंडल में गेहडवी-बैहनाजट्टा सड़क मार्ग पर भारी नुकसान की खबर सामने आई है।SDMझंडूता अर्शिया शर्मा ने सड़क के निरीक्षण के दौरान बताया कि मार्ग का एक हिस्सा पूरी तरह धंस गया है। यह घटना लैंडस्लाइड के कारण नहीं, बल्कि सड़क के नीचे की मिट्टी के धंसने के कारण हुई है। इस वजह से क्षेत्र में आवागमन प्रभावित हुआ है।