मंगलवार को करीब 1 बजे डोलरिया विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने भोपाल पहुंचकर यहां ऊर्जा मंत्री प्रदुम सिंह तोमर से मुलाकात कर हिरण खेड़ा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में बरसों से चली आ रही विद्युत की समस्या को लेकर विस्तार से चर्चा की। वहीं मंत्री ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।