राजसमंदः आज राजसमंद सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़, ब्यावर यात्रा के दौरान जब बड़ारड़ा चौराहा से गुजर रहीं थीं, तो वहां स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें रोका और एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में ग्रामीणों ने बड़ारड़ा चौराहा पर स्वीकृत रोड क्रासिंग को यथावत रखने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि इस स्थान पर हाईवे पार करने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक है