हरोली में भाजपा ने किसानों के मुद्दों को लेकर कांगड़ा बैंक से मिनी सचिवालय तक आक्रोश रैली निकाली। कार्यकर्ताओं ने सरकार व प्रशासन पर माफिया के दबाव में काम करने और किसानों की जमीनों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि किसानों पर दर्ज झूठे मामले वापस नहीं लिए गए तो बड़ा जन आंदोलन होगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार पर होगी।