राठ कोतवाली क्षेत्र के कैथी गांव की निवासी एक महिला ने गांव के ही दो लोगों पर अपने पति को घर से लिवा जाने और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने तथा बेहोश होने के बाद उसके पति की जेब से 28 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने आज शनिवार को अपने पति के साथ राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।