आज दिनांक 21 अगस्त शाम 5 बजे विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा बजरंग दल के झाबुआ जिला सह-संयोजक के रूप में पेटलावद के ग्राम बोडायता निवासी नीतिराज सिंह राठौर को नियुक्त किया है। राठौर की नियुक्ति पर परिजनों इष्ट मित्रो के द्वारा बधाइयां दी जा रही है। गौरतलब है कि नीतिराज सिंह राठौर पूर्व में भी संगठन के कई दायित्वों पर रहे है।