शनिवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसारसेंट्रल बैंक के रानीश्वर शाखा के पास ग्राहक सुकुमार महतो का बाइक चोरी होने की घटना प्रकाश में आने पर थाना प्रभारी बलराम सिंह ने त्वरित करवाई कर मोटरसाइकिल के साथ दो बाइक चोर को पकड़ कर दुमका जेल भेज दिया हैं ।पकड़े गये दोनों बाइक चोर कमाल शेख एवं मेहरुल शाह बीरभूम जिला के मोहम्मद बाजार थाना छेत्र का हैं ।