अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस वे पर सहजरासर और लूणकरणसर के बीच दौड़ती पिकअप में चालक को लकवा मार गया। लकवा ग्रस्त चालक ने पिकअप को साइड में रोका और पिकअप का दरवाजा खोला तो वह सड़क पर गिर पड़ा। लोगों ने सड़क पर गिरे चालक की सूचना टाइगर फोर्स को दी तो टाइगर फोर्स मौके पर पहुंची और चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया।