रविवार की दोपहर करीब 4:45 मिनट पर जैसलमेर रोड स्टेट होटल व्यवसाययों ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि सड़क किनारे बैठे एक अर्धनग्न साधु को असामाजिक तत्वों ने तंग और परेशान करने का काम किया सूचना पर पोकरण पुलिस मौके पर पहुंची और असामाजिक तत्वों को खदेड़ने का काम किया । होटल व्यवसाईयों ने बताया कि सड़क पर कचरा बिखरा हुआ था एकत्रित करने का प्रयास कर रहा था।