पूर्व प्रधान नोर ने मंगलवार दोपहर 2 बजे जानकारी देते हुए बताया की नोर पंचायत के डूगवी गांव के 14 परिवार बेघर हो गए है। टेंट डालकर पुराने घर में खाना और रह सहन हो रहा है। पूर्व प्रधान ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनका रहने के लिए घर दिया जाए ताकि उनको समस्याओं का सामना ना करना पड़े। बता दे कि आपदा से जिला कुल्लू में भारी नुकसान हुआ है।