आगामी शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर राठौड़ समाज में खासा उत्साह देखा जा रहा है। राठौर समाज में वीरदुर्गादास गरबा मंडल समिति के मीडिया प्रभारी कांतिलाल राठौड़ ने मंगलवार शाम 5:00 बजे बताया सोमवार रात्रि 9:30 बजे राठौड़ समाज धर्मशाला में आयोजित एक सामान्य बैठक के दौरान सर्वसम्मति से राठौर समाज की वीर दुर्गादास गरबा मंडल समिति का गठन किया गया।