सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत आदिवासी 'हो' समाज युवा महासभा के नेतृत्व में नेशनल आदिवासी रिवाईवल एसोशिएसन एवं सिंगी एण्ड सिंगी सोसाईटी के प्रतिनिधियों ने सोमवार दिन के एक बजे चक्रधरपुर की आसनतलिया पंचायत आसनतलिया गांव स्थित आदिवासी हो समाज भवन एवं भरनिया पंचायत के उदलकम एवं बुटिलोवा गांव में नुक्कड़ सभा किया।