मां शूलिनी प्रसादम सेवा समिति ने निजी होटल में अपना आठवां स्थापना दिवस से मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की प्रधान आशा पठानिया ने की। इस मौके पर अन्नपूर्णा सेवा समिति सोलन के प्रधान प्रो. आरके पठानिया, समिति के पूर्व प्रधान राजेश ठाकुर व सतीश बंसल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर नए सदस्यों को भी समिति के साथ जोड़ा गया।