बकेवर नगर में शुक्रवार सुबह 9 बजे से मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर बारावफात का जुलूस बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ निकाला गया। जुलूस आजाद नगर, किदवई नगर, हाफिज नगर और गांधी नगर से होते हुए कस्बे के मुख्य चौराह से गुजरा। जुलूस में इस्लामिक झंडा और बैंड बाजे के साथ ख्वाजा, मक्का और मदीना की तस्वीर ई-रिक्शा पर सजाकर शोभायात्रा निकाली।