चौका थाना क्षेत्र के खुंटी स्थित नरसिंह इस्पात लिमिटेड की विस्तारित होगी।स्पंज आयरन यूनिट नहीं लगेगा।कंपनी के निर्देशक अजय कुमार सिंह ने बुधवार शाम 6 बजे जानकारी दिया कि इस परियोजना में केवल पिग आयरन प्लांट,सिंटर प्लांट,कोपाटीव पवार प्लांट की क्षमता वृद्धि तथा एक नया डोकटाईल आयरन पिग प्लांट और ऑक्सीजन प्लांट शामिल है।जिसकी जनसुनवाई 29 अगस्त 2025 होगी।