फरीदाबाद में सामाजिक सेवा को समर्पित संस्था तंजीमुल मोमनीन (रजिस्टर्ड) ने आज रविवार 24, अगस्त 2025 को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब, उनके नवासे इमाम हसन और इमाम हुसैन की याद में अलम जुलूस का आयोजन किया। अलम जुलूस मरकज़ अल खिज़रा से निकलकर नीलम चौक होते हुए अपने परंपरागत मार्ग से पैदल चल कर वापस एसी नगर के इमामबाड़े में समाप्त हुआ। इस अलम जुलूस में फरीदाबाद के मोम