दरअसल मरवाही रेंज में हाथियों का दल 21 दिनों से विचरण कर रहा है वही यह दल अब अलग-अलग हो गया है जो अलग-अलग क्षेत्र में बीते दिनों से विचरण कर रहा है, गुरुवार शाम लगभग 6:00 बजे एक हाथी मरवाही अस्पताल के पास भी पहुंच गया वहीं हाथी की मौजूदगी से आसपास के लोग दहशत में रहे वही कई इलाकों में तो लोग हाथी को देखने को बड़ी संख्या में हाथी के नजदीक भी पहुंच रहे हैं।