लडयाला गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही से कई घरों के पंखे, फ्रिज, एलसीडी व इन्वर्टर समेत अन्य उपकरण जल गए। ग्रामीणों को लाखों का नुकसान हुआ। पंचायत उपप्रधान रस्तक मुहम्मद ने जेई पर आरोप लगाते हुए जिला उपायुक्त व विधायक को शिकायत भेजी है। वहीं शुक्रवार विद्युत विभाग अंब के एक्सियन पुनीत चौधरी ने कहा कि मामले की जांच के लिए एई को निर्देश दिए गए है।