हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने आज अपने कार्यालय में शराब ठेकेदारों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने पिछली बैठक में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा की। एसपी ने ठेकेदारों को चेतावनी दी कि अवैध शराब बिक्री में संलिप्त पाए जाने पर ठेके को सील कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ठेकेदार अपने कर्मचारियों को निर्देश दें कि वे अवैध शराब बिक्री न करें।