उदयपुर जिले के कुथवास पंचायत के धकड़ावला गांव में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शनिवार शाम 7 बजे पीड़ित परिवार को 51 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया। आपको बता दे की धकड़ावला निवासी महेंद्र सिंह पवार एवं उनकी पत्नी मेहताब कंवर का एक ही दिन आकस्मिक निधन हो गया था। इस घटना से परिवार के पांच मासूम बच्चे अनाथ हो गए। इसको लेकर पब्लिक एप्प द्वारा प्रमुखता से खबर उठाई।