रतलाम त्रिवेणी रोड स्थित संत नगर में श्री गणराज मित्र मंडल एवं शर्मा परिवार द्वारा गणेश उत्सव विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया,भजन मंडली द्वारा देर रात तक आयोजन हुआ जहां पर की भजनों पर श्रद्धालु झूमते हुए नजर आए बता दे कि गुरुवार शुक्रवार दरम्यानी रात 1:00 के बाद भी भजन संध्या का आयोजन जारी रहा जहां सजे पांडाल में एक से बढ़कर एक भजनो की प्रस्तुतिया दि गयी।