बहराइच जिले की सभी आबकारी की थोक एवं फुटकर दुकानें (देशी मदिरा, कम्पोजिट शॉप, भॉग, एफएल-9/9ए, एफएल-16/17, एफएल-41, एफएल-49 आदि) को गांधी जयन्ती के शुभ अवसर पर 2 और 3 अक्टूबर 2025 को पूर्ण रूप से बन्द रखने के बुधवार को ज़िला मजिस्ट्रेट द्वारा आदेश दिये गये हैं। बन्दी हेतु किसी भी अनुज्ञापी को कोई अतिरिक्त प्रतिफल अथवा प्रतिपूर्ति देय नहीं होगा।