कुमारसेन-ठीयोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौड़ ने आज कुमारसेन उपमंडल की जंजैली, बनाहर, भराडी, बड़गांव पंचायतो का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने आज गुरुवार करीब ढाई बजे बीते दिनों हुई भारी बरसात व लैंडस्लाइड से हुए नुकसान का जायजा लिया।मौके पर मौजूद SDM मुकेश शर्मा को प्रभावित परिवारों को यथा संभव फोरी सहायता देने के निर्देश दिए।जिप सदस्य उज्जवल मेहता भी मौजूद रहे।