ठाकुरबाड़ी मंदिर के प्रांगण से गणेश महोत्सव की प्रतिमा का शोभा यात्रा सह विषर्जन निसुंदरा पुल समीप बरंडी नदी के तट पर रविवार की रात्रि के लिए 9:00 बजे धूम-धाम से किया गया।नव युवा संघ के पूजा समिति ने तासा बैंड बाजे तथा विभिन झांकी एवं भांगड़ा डांस के साथ हर्षोउल्लास पूर्वक गणपति बप्पा के प्रतिमा का विषर्जन किया।