कर्वी के भंभई गांव मे बीते रविवार को चोर समझकर ग्रामीणों ने महिला को पीटा जिससे महिला की मौत हो गई थी।वहीं सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने महिला की पहचान देवंती पत्नी लाल जी निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में की है।और आज सोमवार की दोपहर 2 बजे मीडिया के सामने बताया कि देवंती बीते शुक्रवार को छत्तीसगढ़ से चित्रकूट के लिए निकली थी। वहीं पुलिसने शव का PM कराया है।