मंगलेश्वर व्यायामशाला सहस्त्र लिंगेश्वर व्यायाम शाला के सदस्य ललित सुमन की बिजली के करंट लगने से मृत्यु हो गई आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मोन रखा गया।इस दौरान व्यायाम शाला के संचालक जुगल किशोर सुमन रोहित सुमन हितेश सुमन शोभागमल सुमन भवानी शंकर सुमन नगर अध्यक्ष जयप्रकाश सुमन शंकर लाल सुमन मुकेश सुमन भूपेंद्र सुमन सुनील पवन रामप्रसाद आदि मौजूद रहे।