दुर्गा समिति की बैठक संम्पन्न,पूर्व के भांति इस बार भी भव्य रूप से पूजा करने पर हुआ विचार-विमर्श,धीरेंद्र पाण्डेय बनें अध्यक्ष* बरकट्ठा:-दिनांक 24.8.2025 दिन रविवार शाम 5 बजे ग्राम बेलकप्पी शिव मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा के लिए एक आम सभा की गई जिसकी अध्यक्षता झारखंड आंदोलनकारी धीरेंद्र पाण्डेय ने किया।