आनंद सिंह ने धरना के दौरान कहा की कई वर्षो से नगर विकास समिति द्वारा आयोजित किये जाने वाला दशहरा महोत्सव को इस वर्ष घटिया राजनीति के चलते विवादास्पद किया जा रहा है पंडरिया नगर में दशहरा महोत्सव कई वर्षों से बंद था जिसे नगर विकास समिति के बैनर तले अथक मेहनत कर सभी नगरवासियो, क्षेत्रवसियों के सहयोग से किया गया था