इटारसी के पथरोटा क्षेत्र में 33 केवी लाइन पर गुरुवार दोपहर को एक पेड़ गिर गया। हादसे से शहर की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और पेड़ को हटाने का काम शाम करीब 7 बजे तक जारी है। बिजली कंपनी के सहायक अभियंता अखिलेश कन्नौज ने बताया कि घटना में तार और इंसुलेटर को नुकसान पहुंचा है। देर रात बिजली आपूर्ति बहाल होगी।